निजी स्कूल संचालकों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
नगर परिषद स्थित एक निजी स्कूल के सभागार में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर की बैठक संपन्न हुई.
चकिया.नगर परिषद स्थित एक निजी स्कूल के सभागार में रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर की बैठक संपन्न हुई.बैठक में अनुमंडल मुख्यालय सहित केसरिया, कल्याणपुर, मेहसी , पीपरा के निजी स्कूल संचालकों की उपस्थित रहीं. इस दौरान तकरीबन तीन दर्जन स्कूल के निदेशक उपस्थित थे.सबों ने अपनी समस्याओं को एशोसियन के पदाधिकारियों के समक्ष रखा.अधिकांश स्कूल के निदेशकों ने विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के एक साल बाद भी यूडायस कोड आवंटित नहीं करने तथा आरटीई कोटे से पढ़ने वाले छात्रों की पूर्ति राशि का वर्षों से भुगतान नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संतोष रौशन के द्वारा ई संवर्धन, आरटीई, ज्ञानदीप पोर्टल के संबंधन में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.इसके अतिरिक्त बैठक में एंप्लायमेंट एवं ईएसआई को लेकर लेकर भी चर्चा हुई.संतोष रौशन ने बताया कि नव वर्ष के प्रारंभ में पीएसए की जिला कमिटी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपेगा .इस दौरान पीएसए के पदाधिकारियों ने निदेशकों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया .कार्यक्रम को जिला सचिव मृत्युजंय कुमार मिश्रा,अनुमंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार,सचिव विनय भारद्वाज, विजय कुमार श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया.मौके पर कोषाध्यक्ष विश्वास गिरी, स्टेनली पिल्लै,बाबु पिल्लै, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, बबलू कुमार सिंह, अजी अब्राहम, सुरेश कुमार गिरि, उपेंद्र कुमार सिंह, अवनीश कुमार सहित अन्य निदेशक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है