टेक कंपनियों में लाखों का पैकेज, कंप्यूटर साइंस नहीं BTech का ये ब्रांच बन रहा मास्टर

Prabhat Khabar NaN days ago

IT Engineering Jobs 2025: आज हर सेक्टर डिजिटल हो चुका है और हर कंपनी को IT प्रोफेशनल्स की जरूरत है. बैंकिंग हो या हेल्थकेयर, एजुकेशन हो या ई-कॉमर्स, हर जगह IT इंजीनियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. टेक कंपनियों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से तगड़ा प्लेसमेंट किसी और ब्रांच में हो रहा है.

IT Engineering Jobs 2025
IT Engineering Jobs 2025: ऑफिस स्टाफ की सांकेतिक फोटो (AI generated)

IT Engineering Jobs 2025: आज हर छोटा-बड़ा बिजनेस टेक्नोलॉजी पर निर्भर है, ऐसे में IT इंजीनियर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. Software, Data, Cloud, Cyber Security और AI जैसे सेक्टर IT इंजीनियरिंग को और भी मजबूत बना रहे हैं. यही वजह है कि 2025 में IT Engineering Jobs को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कंप्यूटर साइंस से तगड़ा प्लेसमेंट BTech इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन ब्रांच में होने लगा है.

BTech कंप्यूटर साइंस से तगड़ा प्लेसमेंट

टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से ECE स्टूडेंट्स को भी सॉफ्टवेयर, डेटा और IT रोल्स में तगड़ा प्लेसमेंट मिलने लगा है. आज कई टॉप कंपनियों में BTech IT और ECE ब्रांच के स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं, जिससे इन ब्रांचेज की वैल्यू और करियर स्कोप दोनों तेजी से बढ़े हैं.

सबसे बड़ा उदाहरण NIT वारंगल है, जहां BTech Electronics Communication ब्रांच का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां ECE ब्रांच का हाईएस्ट पैकेज 64 लाख रुपये सालाना तक पहुंचा है, जो कई बार कंप्यूटर साइंस ब्रांच को भी पीछे छोड़ देता है. इस साल NIT वारंगल में कुल 1225 जॉब ऑफर मिले, जिनमें से 1201 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी हासिल हुई.

IT Engineering Jobs 2025 सैलरी और ग्रोथ का क्या है हाल?

IT Engineering Jobs 2025 में सैलरी काफी आकर्षक है. फ्रेशर्स को 4 से 8 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलना आम बात हो गई है. जिनके पास अच्छी स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप का अनुभव है, उन्हें इससे भी ज्यादा ऑफर मिल रहा है. 3 से 5 साल के अनुभव के बाद IT इंजीनियर की सैलरी 12 से 25 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है. कुछ खास टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स इससे भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं.

आईटी सेक्टर में नौकरी की सुरक्षा, अच्छी सैलरी और तेजी से ग्रोथ तीनों मिलती हैं. टेक्नोलॉजी कभी रुकने वाली नहीं है, इसलिए IT इंजीनियर की जरूरत भी हमेशा बनी रहेगी. अगर आपको कंप्यूटर और नई टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी है, तो यह करियर आपको एक बेहतर भविष्य दे सकता है.