IND vs PAK U19 Live Score, लाइव क्रिकेट स्कोर: एक बार फिर फाइनल में भारत-पाकिस्तान, वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

Times Now Hindi NaN days ago
IND vs PAK U19 Live Score, लाइव क्रिकेट स्कोर: एक बार फिर फाइनल में भारत-पाकिस्तान, वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

IND vs PAK U19 Live Score, लाइव क्रिकेट स्कोर: एक बार फिर फाइनल में भारत-पाकिस्तान, वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

IND vs PAK U19 Live Score, लाइव क्रिकेट स्कोर: आज अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होने वाला है। यह मुकाबला आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमें दूसरी बार इस टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेल रही है। पहली बार जब दोनों आपस में भिड़ी थी तो बाजी भारतीय शेरों के हाथ लगी थी, जिसने 90 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। दोनों टीमों ने लीग स्टेज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीतकर पाकिस्तान से आगे शीर्ष पर थी, जबकि पाकिस्तान एकमात्र हार भारत के खिलाफ मिली थी।

भारत के बल्लेबाजों को रहना होगा सावधान
भारतीय टीम अगर यहां तक का सफर तय कर पाई है तो गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को रोल ज्यादा अहम रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी लाइनअप से सावधान रहना होगा। पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज गेंदबाजी है जिसमें सुभान और मोहम्मद सैयाम की जोड़ी है। स्पिन गेंदबाज अली रजा दोनों को अच्छा साथ दे रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है-
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।

पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास और मोहम्मद हुजैफा।