U19 Asia Cup Final में मचा बवाल! Vaibhav Suryavanshi की पाकिस्तानी गेंदबाज़ Ali Raza से हुई लड़ाई; देखें VIDEO
Vaibhav Suryavanshi And Ali Raza Fight Video: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 (ACC U19 Asia Cup 2025) का फाइनल रविवार, 21 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड में खेला गया था जहां बीच मैदान पर खूब बवाल देखने को मिला। गौरतलब है कि इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ अली रज़ा (Ali Raza) की लड़ाई भी हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना भारतीय इनिंग के पांचवें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ अली रज़ा करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी चकमा खा गए और विकेटकीपर हम्ज़ा जहूर को अपना आसान कैच दे बैठे।
इसके बाद जब वैभव सूर्यवंशी पवेलियन को लौट रहे थे तब पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने आक्रमकता दिखाई और वैभव को तीखा सैंडऑफ दिया। फिर होना क्या था, वैभव सूर्यवंशी भी भड़क गए और उन्होंने भी मैदान पर अली रज़ा को उन्हीं के अंदाज़ में आईना दिखा दिया। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।
ऐसा रहा मैच का हाल: एसीसी अंडर19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के दम पर पाकिस्तानी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए।
VAIBHAV SURYAVANSHI VS ALI RAZA FIGHT
— Hariom kamad (@Harrykamad264) December 21, 2025
- Vaibhav Suryavanshi had a clash with Pakistani fast bowler Ali Raza
Vaibhav Suryavanshi says - "Your status is no better than my shoes" #INDvsPAK #Pakistan #vaibhavsuryavanshi
pic.twitter.com/46K4xi5Coq
इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर ही मैदान पर सकी और 156 बनाकर ऑल आउट हुई। इस तरह पाकिस्तान ने 191 रनों से ये मुकाबला जीता और अंडर19 एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया।