कैमरन ग्रीन के लिए हम कोई भी कीमत देने को तैयार थे: अभिषेक नायर

cricketnmore.com NaN days ago
कैमरन ग्रीन के लिए हम कोई भी कीमत देने को तैयार थे: अभिषेक नायर
कैमरन ग्रीन के लिए हम कोई भी कीमत देने को तैयार थे: अभिषेक नायर (Image Source: IANS)

आईपीएल 2026 के लिए हुई नीलामी में केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन को 25.20 रुपए में खरीदा। केकेआर की इस डील की काफी चर्चा है। कई विशेषज्ञों ने माना है कि कैमरन ग्रीन के लिए दी गई ये रकम बहुत ज्यादा है, लेकिन केकेआर के हेड कोच अभिषेक नायर ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि कैमरून ग्रीन को टीम लंबे समय के लिए देख रही है।

अभिषेक नायर ने जियोस्टार पर कहा, "केकेआर ग्रीन को लेने के लिए पक्का इरादा कर चुकी थी। मैं यह नहीं कह सकता कि हम उसके लिए कितनी ऊंची कीमत देने को तैयार थे, लेकिन हम पूरी कोशिश करना चाहते थे। अगर हमारे पास पैसे होते, तो हम खर्च करते। पैसे बचाने का कोई मतलब नहीं था। आइडिया यह था कि ग्रीन को लेने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते थे, करें क्योंकि वह हमारे लिए बहुत जरूरी खिलाड़ी है। आंद्रे रसेल के जाने के बाद, हमें फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए किसी की जरूरत थी। इसलिए, हमने तय किया कि हमें कैमरन ग्रीन को लेना ही होगा।"

नायर ने कहा, "केकेआर ग्रीन को एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर देखती है जो पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो हमारे लिए 500 रन बना सकता है। इसीलिए हम उसे लेने के लिए इतने बेताब थे। हम जानते हैं कि उसमें वह काबिलियत है। वह टॉप ऑर्डर में अच्छा कर सकता है। वह हमारे लिए अलग-अलग समस्याओं का निदान कर सकता है।"