AUS vs ENG: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ जीत, इंग्लैंड को हराकर एशेज पर जमाया कब्जा

asianetnews.com NaN days ago
Australia vs England 3rd Test
Australia vs England 3rd Test

AUS vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को 82 रनों से हरा दिया है और सीरीज अपने नाम कर ली है। एलेक्स कैरी ने 178 रन बनाए और 6 विकेट झटके। इस टीम ने लगातार 5वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। 

Australia vs England 3rd Test: एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद दिया है। इसी के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारू ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पैसेज सीरीज को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 11 दिन का समय लिया और इंग्लिश टीम की नाव डूबा दी। आप सोच रहे होंगे, कि आखिर 11 दिन में ही कैसे खत्म हो गया? हुआ ये कि पिछले तीनों टेस्ट मुकाबले को खत्म होने में इतना ही दिन लगा है।

5वें दिन ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत

इस मुकाबले को खत्म होने में कुल 5 दिन का समय लग गया। यानी की आखिरी दिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा था, इसका जवाब में पूरी इंग्लिश टीम 352 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले को हारते ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज भी गंवा दिया। इस मुकाबले में सबसे लाजवाब प्रदर्शन विकेटकीपर व बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन दोनों पारियों में बनाए, उसके बाद विकेट के पीछे 6 कैच भी पकड़े।

लगातार तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की जीत

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ने शुरुआती तीन मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला गया था जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया था। उस मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ब्रिसबेन में दूसरा मुकाबला 4 दिन में खत्म हो गया, जिसमें कंगारूओं ने 8 विकेट से इंग्लैंड को रौंदा। अब तीसरा मैच 5वें दिन खत्म हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 82 रनों से जीत मिली है। कुल मिलाकर सिर्फ 11 दिन में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीत लिया।

एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मचाया गदर

5वीं बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एशेज सीरीज अपने नाम की है। साल 2017-18 में इस टेस्ट सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया था। उसके बाद 2019 में उसने सीरीज रिटेन किया। फिर 2021-22, 2022-23 और अब 2025-26 में धमाल मचाया है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के ऊपर किस तरह से दबदबा रहा है। इंग्लिश टीम को हार झेलनी पड़ी है।