डेवोन कोनवे और टॉम लैथम की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कोनवे ने इतिहास रच दिया है। लैथम और कोनवे की जोड़ी ऐसी पहली जोड़ी बन गई है जिसमें दोनों ही बल्लेबाजों ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है।
बे ओवल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। रविवार का दिन टेस्ट का चौथा दिन था। यह दिन टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हो गया। डेवोन कोनवे और टॉम लैथम की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में शतक लगाया। लैथम 130 गेंद पर 101 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोनवे 139 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों बल्लेबाजों ने पहली पारी में भी शतक लगाया था। लैथम ने 246 गेंदों पर 137 और डेवोन कोनवे ने 367 गेंदों पर 227 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया।
डेवन कोनवे एक टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया।
न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने की उपलब्धि जीएम टर्नर (1974 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ), जीपी होवार्थ (1978 में इंग्लैंड के खिलाफ), एएच जोंस (1991 में श्रीलंका के खिलाफ), पीटर फुल्टन (2013 में इंग्लैंड के खिलाफ), केन विलियमसन (2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ), डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम (2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) हासिल की है।