IND U19 vs PAK U19 Final: टॉस जीता भारत, पाकिस्तान की बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND U19 vs PAK U19 Final: अंडर 19 एशिया कप फाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला. टीम इंडिया ने जीता टॉस. पाकिस्तान टीम को बल्लेबाजी के लिए अमंत्रित किया. भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान का कप्तान फरहान यूसुफ है. जानें फाइनल में दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन.
IND U19 vs PAK U19 Final: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की अंडर 19 टीम के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup U19 2025) का फाइनल मुकाबला. दोनों देशों के बीच यह महा मुकाबला आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान को न्यौता दिया है. इसके साथ ही कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के नेतृत्व में टीम इंडिया एक बार फिर से एशिया का किला फतेह करने उतरेगी. इसके अलावा इस मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर सबकी नजर होगी.
फाइनल में पिच का हाल
आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले की पिच की बात करे तो सलमान भट्ट ने बताया कि यहां मौसम साफ, धूप खिली हुई है लेकिन ठंड भी है. हम यहां जिस पिच का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह गाबा की मिट्टी वाली पिच है. इसका इस्तेमाल सेमीफाइनल में हुआ था. पूरे टूर्नामेंट में जब भी इस पिच पर मैच हुए, तो तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिला और बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला. हमने इस पिच पर कुछ अच्छा क्रिकेट देखा है.
वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजर रहेगी. इससे पहले लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वैभव का बल्ला नहीं चल पाया था. वह सिर्फ पांच रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इस महा मुकाबले में सभी को उनसे उम्मीद रहेगी.
फाइनल के लिए दोनों टीमोंं की प्लेइंग इलेवन
भारत U19 प्लेइंग XI:- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह.
पाकिस्तान U19 प्लेइंग XI:- फरहान यूसुफ (कप्तान), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम.