IND U-19 vs PAK U-19: भारत को हराकर एशिया कप चैपियन बनी पाकिस्तान की टीम, फाइनल में 191 रनों से हराया

NewsNationTv NaN days ago
IND U-19 VS PAK U-19 Asia Cup 2025
IND U-19 VS PAK U-19 Asia Cup 2025

IND U-19 vs PAK U-19: पाकिस्तान ने भारत को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में 191 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 8 विकेट पर 347 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 156 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी 26 और दीपेश देवेंद्रन ने रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 3 विकेट चटकाए. 

पाकिस्तान के दिए 348 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की आधी टीम 68 रनों पर पवेलियन लौट गई. आयुष म्हात्रे 6 गेंद खेलकर 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एरोन जॉर्ज भी 9 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर वैभव सूर्यवंशी 10 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विहान मल्होत्रा भी 13 गेंद पर 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वेदांत त्रिवेदी के रूप में टीम इंडिया ने पांचवा विकेट गंवाया. वेदांत 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.