बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, फूंका पुतला
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन, फूंका पुतला
कटिहार बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित सुनियोजित हमलों व दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के विरोध में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने जोरदार प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यालय से आक्रोश रैली निकाली गयी. जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए शहीद चौक पहुंची. शहीद चौक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी कट्टरपंथियों व जिहादी मानसिकता का पुतला दहन किया. जमकर नारेबाजी की. जय श्रीराम और बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. उत्तर बिहार प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, जिला संयोजक राणा सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर धब्बा हैं. दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और तथाकथित उदारवादी वर्ग की चुप्पी समझ से परे है. पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार ने कहा कि जब अन्य देशों की घटनाओं पर वैश्विक स्तर पर आवाज उठती है तो हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर वही संवेदनशीलता क्यों नहीं दिखाई जाती. उन्होंने मानवाधिकारों के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाये. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाएं केवल खबर नहीं, बल्कि गंभीर चेतावनी हैं. जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं. वहां उनकी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. ऐसे में हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने अस्तित्व और सुरक्षा के लिए खड़ा होना होगा. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाने, बांग्लादेश सरकार से दोषियों को कठोरतम सजा देने तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दोहरे मापदंड छोड़ने की मांग की. मौके पर राजेश राज, सोनू सिंह, प्रणव भगत, विष्णु शांडिल्य, प्रीतम प्रताप, विक्की महतो, आयुष मिश्रा, बादल रमानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है