बंगाल चुनाव से पहले कोलकाता में संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- हिंदू एकजुट हों, तो बदल जायेंगी परिस्थितियां

Prabhat Khabar NaN days ago

RSS Centennial in Kolkata: पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 से पहले कोलकाता में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. कहा है कि अगर हिंदू एकजुट हो जायें, तो बंगाल में परिस्थितियां बदलने में समय नहीं लगेगा. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. मोहन भागवत ने बंगाल में राजनीतिक परिवर्तन पर क्या कहा, पढ़ें.

RSS Centennial in Kolkata Mohan Bhagwat
कोलकाता में ‘शतायु संघ’ को संबोधित करते आरएसएस चीफ मोहन भागवत. फोटो : पीटीआई

Table of Contents

RSS Centennial in Kolkata: बंगाल चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. संघ प्रमुख ने कहा है कि अगर हिंदू एकजुट हो जायें, तो बंगाल में परिस्थितियां बदलने जायेंगी. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हिंदुओं की मदद करनी ही होगी. मोहन भागवत ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं, सरकार को उसका संज्ञान लेना चाहिए. बांग्लादेश के हिंदुओं की मदद करनी चाहिए.

कोलकाता के साइंस सिटी हॉल में संघ के 100 साल पर हुआ कार्यक्रम

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने ये बातें रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साइंस सिटी हॉल में आयोजित शतायु संघ (Centennial RSS) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. संघ प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजनीतिक परिवर्तन के बारे में सोचना आरएसएस का काम नहीं है.

सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करता है संघ – मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि संघ सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करता है. आगे भी समाज परिवर्तन के लिए काम करता रहेगा. उन्होंने कहा कि बदला हुआ समाज उपयुक्त निर्णय लेगा, इसका उन्हें विश्वास है. उन्होंने कहा कि बदला हुआ समाज यानी मतदाता को क्या उपयुक्त लगता है और क्या नहीं, इसका निर्णय उसे लेना है. उन्होंने कहा कि मतदाता को जो उपयक्त लगे, उसे वो करना चाहिए.

आरएसएस के शताब्दी समारोह के तहत कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शतायु संघ का आयोजन किया जा रहा है. आज कोलकाता में मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है. संघ हिंदू समाज के कल्याण एवं संरक्षण के लिए कार्य करता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश एक बार फिर ‘विश्वगुरु’ बनेगा और ‘समाज को इसके लिए तैयार करना संघ का कर्तव्य’ है.