Kranti Gaud ने उड़ाए Chamari Athapaththu के तोते, बवाल इनस्विंगर से उड़ा दिए स्टंप्स; देखें VIDEO
IN-W vs SL-W 1st T20: भारतीय टीम की 22 साल की युवा तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने रविवार, 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम के ADA-VDCA स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट झटका। गौतरलब है कि उन्होंने पावरप्ले के दौरान एक बेहद ही बवाल इनस्विंगर डालकर श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) का विकेट लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। यहां क्रांति गौड़ भारत के लिए अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आईं थी जिसकी पांचवीं गेंद पर उन्होंने राउंड द विकेट से एक इनस्विंगर डिलीवर किया और चमारी अट्टापट्टू को फंसाया। क्रांति का ये बॉल ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुआ था जो कि विकेट से टकराने के बाद अंदर की तरफ गया और सीधा स्टंप्स पर जाकर लगा।
Star Sports ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से क्रांति गौड़ के इस वीडियो को शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि इसी के साथ श्रीलंकाई टीम की कैप्टन चमारी अट्टापट्टू 12 गेंदों पर 3 चौके लगाकर 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं थी।
बताते चलें कि विशाखापट्टनम टी20 में भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद श्रीलंकन टीम ने अपनी इनिंग में 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 121 रन बनाए। ऐसे में अब भारतीय टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए 122 रनों का लक्ष्य है।
#KrantiGaud dismisses the Sri Lankan captain to put India on top and that’s her 1st T20I wicket!#INDvSL 1st T20I, LIVE NOW https://t.co/fQOeJOSPHB pic.twitter.com/qHWusOEcv3
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 21, 2025
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी।