चरनी में देखा तो यीशु बालक जनम ले ले..
रेड़मा सीएनआई चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन
रेड़मा सीएनआई चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर क्रिसमस महोत्सव को लेकर रविवार को शहर के रेडमा मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. पादरी जकरियस तिर्की ने चर्च आराधना संपन्न कराया. पैरिस कमेटी के सदस्यों ने प्रार्थना के बाद केक काटा. युवा संघ ने चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया. चर्च के प्रशाल में खूबसूरत चरनी सजी थी. कमेटी के सचिव इंदु कला तिर्की ने जीवन व ज्योति पर आधारित संदेश दिया. स्वागत गीत के बाद महिला संघ की महिलाओं ने प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झांकी व गीत प्रस्तुत किया. संडे स्कूल के बच्चों ने कई गीतों की धुन पर बेहतर नृत्य प्रस्तुत किया. महिला संघ ने आनंद का दिन आज आया है, चरनी में देखा तो यीशु बालक जनम ले ले, कुंवारी मरियम से प्रभु यीशु ले ले अवतार सहित कई गीत प्रस्तुत किया. युवा संघ एवं संडे स्कूल के बच्चों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम का संचालन अंजली किस्पोटा ने किया. प्रचारक आर्थर सुनील तिर्की व पादरी जकरियस तिर्की ने सभी विश्वासियों को आनंद और उत्साह के साथ क्रिसमस त्योहार मनाने का संदेश दिया. उत्कृष्ट कार्य के लिए कमेटी ने सुशीला मिंज,मोहिनी मिंज,पामेला कुमार,हर्षलता कच्छप,दुलारी कच्छप,अनुकरण तिर्की,प्रफुल्लित कुजूर,मणिप्रकाश तिर्की को शॉल ओढ़ाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. बाइबिल,क्विज व चित्रकला, गीत, नृत्य प्रतियोगिता में संडे स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मिशन कंपाउंड, बारालोटा, शाहपुर,चियांकी, लीलवाकरम ग्रुप के मसीही विश्वासियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. प्रीतिभोज में लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया. मौके पर निशांत बाखला, अगस्तुस बाखला, कल्पना तिग्गा, हीरामणि तिर्की, मसीहदान गिद्ध, नीलमणि सुरीन, मारग्रेट पामेला तिर्की, कोमल, अंकुर, सृष्टि, मोहित तिर्की सहित काफी संख्या में मसीही मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है