IND U19 vs PAK U19 Final: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक सेंचुरी, भारत पर बढ़ा दबाव

Prabhat Khabar NaN days ago
Sameer Mihnas Century Against India
भारत के खिलाफ समीर मिन्हास का शतक, फोटो- सोशल मीडिया (X)

IND U19 vs PAK U19 Final: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़कर मुकाबले का रुख बदल दिया. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन 71 गेंद पर आई इस सेंचुरी ने भारतीय गेंदबाजों की रणनीति बिगाड़ दी और फाइनल में पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

IND U19 vs PAK U19 Final: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2025 (Asia Cup U19) के फाइनल में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया है. आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) पर खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन समीर मिन्हास की आक्रामक पारी के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए. 71 गेंद पर लगाया गया यह शतक न सिर्फ फाइनल को रोमांचक बना रहा है बल्कि टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारियों में भी शामिल हो गया है.

पाकिस्तान की आक्रमक शुरुआत

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शुरुआती ओवरों में किशन कुमार सिंह ने गेंद संभाली और भारत को जल्द विकेट की दिलाई. पाकिस्तान की शुरुआत हालांकि आक्रामक रही. ओपनर हमजा जहूर ने आते ही चौके लगाकर दबाव बनाया. तीसरे ओवर में उन्होंने एक और चौका जड़ा लेकिन हेनिल पटेल ने उन्हें आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. आयुष म्हात्रे का शानदार कैच चर्चा में रहा और हेनिल पटेल का आक्रामक सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद उस्मान खान भी पवेलियन लौटे और पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए.

71 गेंद पर समीर का शतक

समीर मिन्हास ने चौका लगाकर 71 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. यह अंडर 19 एशिया कप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. खास बात यह रही कि यह टूर्नामेंट में मिन्हास का दूसरा शतक भी है. वह पहले ही अंडर 19 एशिया कप 2025 में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन चुके हैं. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए. कप्तान आयुष म्हात्रे को खुद गेंदबाजी में आना पड़ा क्योंकि अन्य गेंदबाजों को सफलता नहीं मिल रही थी.

भारतीय गेंदबाजों को चुनौती

समीर मिन्हास की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण अब भारतीय गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन्हें आउट करने की है. दूसरी ओर भारतीय फैंस की नजरें बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं. पिछले भारत पाकिस्तान मुकाबले में वैभव केवल 5 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन फाइनल में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. आईसीसी एकेडमी ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिला है लेकिन समीर मिन्हास ने साबित कर दिया कि यहां बल्लेबाज भी मैच पर पूरा नियंत्रण पा सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत समीर मिन्हास की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद वापसी कर पाता है या पाकिस्तान का यह सितारा फाइनल को पूरी तरह अपने नाम कर लेता है.