Hyderabadi Toast: आखिरी मिनट में आने वाले मेहमानों के लिए बेस्ट है चटपटा हैदराबादी टोस्ट, बहुत सिंपल है रेसिपी

Prabhat Khabar NaN days ago

Hyderabadi Toast: घर पर अगर कभी अचानक मेहमान आ जाएं तो उनके नाश्ते के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप उन्हें झटपट बनने वाले हैदराबादी टोस्ट खिलाकर तारीफ लूट सकते हैं.

Hyderabadi Toast Recipe for Breakfast
हैदराबादी टोस्ट रेसिपी (Image - iStock)

Hyderabadi Toast: हैदराबाद शहर वैसे तो लजीज बिरयानी के लिए जाना जाता है. लेकिन हैदराबादी टोस्ट भी लोगों की मनपसंद टेस्टी स्ट्रीट फूड में से एक है. स्वाद में यह कुरकुरा और चटपटा होता है. इसकी खासियत है कि आप इसे नाश्ते या फिर शाम की स्नैक्स में भी सर्व कर सकते हैं. छोटी भूख को मिटाने के लिए यह बहुत ही जल्दी तैयार होने वाला टेस्टी स्ट्रीट फूड है. अगर घर पर कोई मेहमान आ जाए तो भी आप इसे झटपट बनाकर खिला सकते हैं. चलिए बिना देर किए जानते हैं हैदराबादी टोस्ट बनाने की सिंपल रेसिपी के बारे में.

हैदराबादी टोस्ट बनाने की सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस – 8
  • मैदा -1 बड़ा चम्मच
  • आलू – 2 (उबले हुए)
  • गाजर – 1 कप (बारीक कटे हुए)
  • मटर – 1 कप
  • शिमला मिर्च – ½
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 चम्मच
  • अदरक पेस्ट – 1 चम्मच
  • गरम मसाला – 1 चम्मच
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • इमली की चटनी –  1/2 कटोरी
  • हरी चटनी – 1/2 कटोरी

हैदराबादी टोस्ट बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में एक कप पानी उबालकर उसमें मैदा मिलाएं.
  •  मैदे को गाढ़ा होने तक चम्मच से चलाते रहें.  
  • अब आप एक पैन में तेल गरम करके उसमें प्याज डाल दें.
  •  जब प्याज पक जाए तब उसमें बाकी सब्जियां डालकर उसे अच्छे से पका लें.
  • इसके बाद नमक डालकर सब्जियों को धीमी आंच पर पकने दें.
  • अब जब सब्जी पक जाए तो आप उसमें हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर मिला लें.
  • इसके बाद अब आप मिश्रण में उबले हुए आलू डालें.
  • जब आलू पक जाए तब आप इसमें गरम मसाला और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें.
  • अब आप ब्रेड के पीस लें और उन्हें आप दो टुकड़ों में बांट लें.
  • इसके बाद आप कटे हुए ब्रेड को मैदे के घोल में डुबोकर फ्राई करें.
  • फिर आप इस फ्राइड ब्रेड के ऊपर हरी चटनी और इमली की चटनी लगाएं और उसके ऊपर मैश किए हुए आलू के मिश्रण की एक परत लगा दें.
  • अब आप इसके ऊपर सेव और आलू भुजिया डालकर इसे सर्व कर दें.