Patna Traffic Route: 23 दिसंबर को पटना के बेली रोड, आयकर गोलंबर और इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानिये वैकल्पिक रास्ते

Prabhat Khabar NaN days ago
Patna Traffic Route changed December Bailey Road
23 दिसंबर को पटना में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Patna Traffic Route: 23 दिसंबर को पटना के कई इलाकों में गाड़ियां नहीं चलेंगी. दरअसल, नितिन नबीन के रोड शो के कारण बेली रोड, आयकर गोलंबर के अलावा कई रूटों पर चार घंटे के लिये गाड़ियां नहीं चलेंगी. लेकिन लोगों के लिये वैकल्पिक रूट की व्यवस्था रहेगी.

Patna Traffic Route: पटना में 23 दिसंबर को चार घंटे के लिए ट्रैफिक बदलाव किया गया है. बेली रोड पर डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक और वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ियां नहीं चलेंगी. दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का 23 दिसंबर को रोड होने वाला है. जो कि पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाइचक, हाइकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय और मिलर हाई स्कूल तक होगा.

12 से 4 बजे तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, शो को लेकर 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक और वीआईपी कार्यक्रम की समाप्ति तक निर्धारित रूट पर सिर्फ अग्निशमन, एंबुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन और पासधारी वाहनों के आवागमन की अनुमति रहेगी. जिला परिवहन कार्यालय से एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों को दिशा के अनुसार टमटम पड़ाव फुलवारीशरीफ और जगदेव पथ के रास्ते भेजा जायेगा.

इसके अलावा पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक किसी भी प्रकार की पार्किंग की पूरी तरह से मनाही रहेगी. एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए आने वाले कार्यकर्ताओं को अपनी गाड़ियां बाहरी पार्किंग में ही लगाने होंगे. यात्रियों से अपील की गयी है कि रोड शो के समय कम-से-कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें.

ये रहेंगे डायवर्ट रूट

सगुना मोड़ और दानापुर से पूरब की ओर आने वाली गाड़ियां जगदेव पथ, आशियाना-दीघा रोड, दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल होकर जा सकेंगे. बेली रोड पर डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक और डाकबंगला से पश्चिम जाने वाली गाड़ियों को बुद्ध मार्ग, आर-ब्लॉक, गर्दनीबाग और अनिसाबाद गोलंबर के रास्ते भेजा जायेगा. वीरचंद पटेल पथ पर आर-ब्लॉक से आयकर गोलंबर तक गाड़ियों के चलने पर रोक रहेगी.

पार्किंग की अलग से होगी व्यवस्था

रोड शो में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं और आम लोगों की छोटी गाड़ियों की पार्किंग जीपीओ गोलंबर से आर-ब्लॉक नीचे तक तय की गयी है, जबकि बड़ी गाड़ियों और बसों की पार्किंग अटल पथ पर एक लेन में की जायेगी. प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें.