पुलिस ने नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बीती रात्रि थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए विभिन्न गांवों से नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
कल्याणपुर. बीती रात्रि थाना क्षेत्र में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए विभिन्न गांवों से नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से लंबित वारंटों एवं विभिन्न कांडों के निष्पादन को लेकर की गई.गिरफ्तार अभियुक्तों में मन्नपुर गांव से वारंटी उपेन्द्र महतो एवं राकेश कुमार शामिल हैं. वहीं गरीबा गांव से अमीरी लाल साह को पुलिस ने हिरासत में लिया. मनोरा गांव से गोबरी राय, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार एवं उमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.इसके अलावा कांड के सिलसिले में बखरी गांव से दुलारचन यादव तथा मन्नपुर गांव से शम्भू पासवान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं फरार अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है