Winter Care in Eating: सर्दियों में रखना है खुद को फिट, तो जरूर रखें खान-पान में इन बातों का ध्यान

Prabhat Khabar NaN days ago

Winter Care in Eating: इस समय शरीर को अधिक ऊर्जा, गर्माहट और मजबूत रोग-प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता होती है. यदि सर्दियों में सही भोजन न लिया जाए, तो सर्दी-खांसी, थकान, जोड़ों में दर्द और पाचन से जुड़ी समस्याएं आसानी से हो सकती हैं.

winter care while eating (AI Generated)
winter care while eating (AI Generated)

Winter Care in Eating: सर्दियों का मौसम ठंड के साथ-साथ हमारी जीवनशैली और खान-पान में भी बदलाव लेकर आता है. इस समय शरीर को अधिक ऊर्जा, गर्माहट और मजबूत रोग-प्रतिरोधक क्षमता की आवश्यकता होती है. यदि सर्दियों में सही भोजन न लिया जाए, तो सर्दी-खांसी, थकान, जोड़ों में दर्द और पाचन से जुड़ी समस्याएं आसानी से हो सकती हैं. Winter Care in Eating का अर्थ है मौसम के अनुसार ऐसा आहार अपनाना जो शरीर को अंदर से गर्म रखे, पोषण दे और बीमारियों से बचाव करे. संतुलित और पौष्टिक खान-पान के जरिए सर्दियों को स्वस्थ और ऊर्जावान तरीके से जिया जा सकता है.

1. सर्दियों में खान-पान क्यों है खास?

सर्दियों में शरीर को ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है ताकि वह ठंड से लड़ सके. इस मौसम में मेटाबॉलिज़्म तेज़ हो जाता है और भूख भी अधिक लगती है. ऐसे में पौष्टिक और संतुलित आहार लेना जरूरी है, जिससे शरीर अंदर से मजबूत बना रहे.

2. सर्दियों में शरीर को गर्म रखने वाले खाद्य पदार्थ

सर्दियों में ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो शरीर में गर्मी बनाए रखें. गुड़, तिल, मूंगफली, घी, सूखे मेवे (बादाम, अखरोट, काजू), बाजरा, मक्का और ज्वार ये चीजें शरीर को ऊर्जा देती हैं और ठंड से बचाती हैं.

3. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

सर्दियों में इम्युनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है. आंवला, अदरक, हल्दी, लहसुन, शहद, तुलसी इन चीजों को रोज़मर्रा के खाने में शामिल करने से सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण से बचाव होता है.

4. सर्दियों की हरी सब्ज़ियां क्यों हैं फायदेमंद?

सर्दियों में मिलने वाली हरी सब्ज़ियां पोषण से भरपूर होती हैं. पालक, मेथी, सरसों का साग, गाजर, चुकंदर इनमें आयरन, विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखता है.

5. सूप और गरम पेय का महत्व

ठंड के मौसम में सूप और गरम पेय शरीर को अंदर से राहत देते हैं. सब्ज़ियों का सूप, दाल का सूप, टमाटर सूप, हर्बल चाय, अदरक वाली चाय ये पाचन को बेहतर बनाते हैं और शरीर को हाइड्रेट रखते हैं.

6. सर्दियों में क्या न खाएं?

कुछ चीजें सर्दियों में नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. बहुत ज्यादा ठंडा पानी, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स, ज्यादा तली-भुनी चीजें, बासी भोजन इनसे सर्दी-जुकाम और पाचन समस्याएं बढ़ सकती हैं.