IPL Auction में जिसका नाम तक नहीं लिया, उसने उड़ाए 11 चौके-छक्के, 38 गेंदों में खेली मैच जिताऊ पारी

tv9hindi NaN days ago

इस बार भी IPL ऑक्शन में सिर्फ गिने-चुने खिलाड़ियों को ही खरीदा गया और ज्यादातर के हाथ सिर्फ निराशा ही लगी. मगर इनमें से कुछ तो ऐसे भी रहे, जिनका नाम ऑक्शन में लिया तक नहीं गया. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अब BBL में अपना दम दिखाया है.

IPL Auction में जिसका नाम तक नहीं लिया, उसने उड़ाए 11 चौके-छक्के, 38 गेंदों में खेली मैच जिताऊ पारी
होबार्ट हरिकेन्स के ऑलराउंडर निखिल चौधरी ने खेली मैच जिताऊ पारीImage Credit source: Morgan Hancock - CA/Cricket Australia via Getty Images

आईपीएल 2026 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब सभी 10 टीम तैयार हैं. हर साल की तरह इस बार भी ऑक्शन में ज्यादातर खिलाड़ियों को निराश होकर ही लौटना पड़ा. मगर इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी रहे, जिनका नाम तक ऑक्शन के दौरान नहीं लिया गया. ऐसे ही एक खिलाड़ी ने अब तूफानी बैटिंग से अपनी टीम को जीत दिला दी है. ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL 2025-26) सीजन में होबार्ट हर्रिकेन्स के लिए खेल रहे निखिल चौधरी ने ये कमाल किया है, जहां उनकी धुआंधार पारी के दम पर टीम ने सीजन में दूसरी जीत दर्ज की.

16 दिसंबर को हुए IPL ऑक्शन के लिए निखिल चौधरी ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था. भारत में ही जन्मे, पले-बढ़े और डॉमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने वाले निखिल चौधरी पिछले कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया में ही क्रिकेट खेल रहे हैं. यहां बिग बैश लीग में उन्होंने अपना दम दिखाया है. BBL में हिट होने के बाद इस साल उन्होंने IPL ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उनका नाम ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 369 खिलाड़ियों में था लेकिन अबू धाबी में जब खिलाड़ियों पर बोली लगी तो उनका नाम एक बार भी नहीं आया.

निखिल का तूफानी अर्धशतक

अब IPL में खेलने का मौका तो फिलहाल निखिल को नहीं मिला लेकिन BBL में जरूर उन्हें मौके मिल रहे हैं. ऐसा ही एक अवसर उन्हें रविवार 21 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में मिला. इस मैच में मेलबर्न ने पहले बैटिंग करते हुए 145 रन बनाए थे. मगर जवाब में पहली ही गेंद पर होबार्ट ने अपने ओपनर का विकेट गंवा दिया था. ऐसे में दूसरी ही गेंद पर निखिल बैटिंग के लिए उतर गए. उनके सामने ही 38 रन पर दूसरा विकेट भी गिर गया. मगर इस बल्लेबाज ने हिम्मत नहीं हारी. 29 साल के निखिल चौधरी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक जमाकर टीम की वापसी कराई.

ऐसा रहा मैच का हाल

निखिल ने आखिरकार 38 गेंदों में 79 रन की मैत जिताऊ पारी खेली, जिसमें 11 बाउंड्री (7 चौके, 4 छक्के) शामिल थे. निखिल चौधरी 12वें ओवर में आउट हुए थे लेकिन तब तक उनकी टीम 131 रन तक पहुंच चुकी थी और उसकी जीत पक्की थी. होबार्ट ने आखिरकार सिर्फ 13.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की, जो इस सीजन में उसकी 3 मैच में दूसरी है और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर लौट आई. निखिल के अलावा बेन मैक्डरमॉ ने भी 33 गेंदों में 49 रन बनाए. वहीं उनसे पहले क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटककर मेलबर्न को बड़े स्कोर से रोका था.