Ashes 2026: एडिलेड टेस्ट में जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर एशेज से हो सकता है बाहर

Times Now Hindi NaN days ago
Australia test team AP
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (फोटो- AP)

Ashes 2026: एडिलेड ओवल में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई खेमे को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उनके अनुभवी स्पिनर नाथन लायन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए। इस चोट ने न केवल उन्हें इस मैच से बाहर कर दिया, बल्कि मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट और सीरीज के बाकी मैचों में उनकी भागीदारी पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं।

नाथन लायन की चोट: एडिलेड में बड़ा उलटफेर

38 वर्षीय दिग्गज स्पिनर नाथन लायन उस समय चोटिल हो गए जब वह बाउंड्री लाइन (फाइन लेग) के पास गेंद को रोकने के लिए डाइव लगा रहे थे। गेंद रोकने के तुरंत बाद लायन ने अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ लिया और काफी सावधानी से खड़े हुए। उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया कि स्थिति गंभीर है।

मैदान पर उनके साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने उनसे बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाने के लिए पीठ थपथपाई, जिसके बाद लायन लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। खबरों के मुताबिक, लंच से पहले ही उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि वह इस टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए लायन की अहमियत

लायन की यह चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े नुकसान से कम नहीं है। इंग्लैंड के 435 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान लायन ने दूसरी पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। पूरे मैच में उन्होंने कुल 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रखा था। कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम को 177/3 से 194/6 पर लाकर खड़ा कर दिया था, जिससे कंगारू टीम जीत के करीब पहुंची।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवे टी20 मैच का लाइव स्कोर की हर अपडेट (IND Vs SA Live Score Today Match) के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के स्पोर्ट्स डेस्क से जुड़े हैं। सिद्धार्थ को बचपन से ही खेलों, खासकर क्रिकेट में गहरी रुचि रही है और इसी जुन ... और देखें

End of Article