Kal ka Mausam : बढ़ेगी कनकनी, 27 दिसंबर तक कोहरे का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Prabhat Khabar NaN days ago

Kal ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले चार दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल.

IMD Alert for Next 3 Days
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें (Photo: PTI)

Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 25 से 27 दिसंबर तक कोहरा छाया नजर आ सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर को कोहरे की संभावना है. वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर

राजस्थान में तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि अधिकतर स्थानों पर रात का तापमान अब भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 24 दिसंबर से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. साथ ही, राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

झारखंड में सोमवार तक घने कोहरे का अलर्ट जारी

झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे की आशंका को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, जिन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा के अलावा हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो शामिल हैं.

बिहार में कनकनी बढ़ने की संभावना

बिहार में कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को 26 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही 25 दिसंबर के बाद कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है. आने वाले दिनों में ठंड और कनकनी बढ़ने की संभावना जताई गई है.

हिमाचल में घने कोहरे को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 25 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला एक नया और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है.