IND U19 vs PAK U19 Final: भारत को मिला 348 रन का लक्ष्य, समीर ने लगाया शानदार शतक

Prabhat Khabar NaN days ago
India vs Pakistan U19 Asia Cup Final
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप का फाइनल, फोटो- सोशल मीडिया (X)

IND U19 vs PAK U19 Final: भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच में समीर मिन्हास का शतक. महा मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 347 रन बनाए. भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट चटकाए.

IND U19 vs PAK U19 Final: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अंडर 19 एशिया कप 2025 (Asia Cup U19 2025) का फाइनल मुकाबला है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए समीर मिन्हास (Sameer Minhas) के शानदार 172 रन की पारी के चलते 347 रन बना लिए. इसके साथ ही भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन (Deepesh Devendran) ने तीन विकेट हासिल किए.

भारत को मिला 348 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए. पाक टीम की ओर से समीर मिन्हास ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 113 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्को की मदद से 172 रन बनाए. इसके अलावा अहमद हुसैन ने भी शानदार फिफ्टी लगाई. दोनों खिलाड़ियों की इस पारी के चलते पाकिस्तान का स्कोर 350 रन के करीब पहुंचा. अब टीम इंडिया को एक बार फिर एशिया कप में बदशाहत हासिल करने के लिए 348 रन के इस लक्ष्य को हासिल करना होगा.

भारतीय गेंदबाजों का अटैक

अंडर 19 एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया को पहला विकेट जल्दी हासिल कर लिया. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट दीपेश देवेंद्रन को मिले. उन्होंंने 10 ओवर में 83 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा हेनिल पटेल और खिलन पटेल को 2-2 विकेट मिले.

वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरेगा भारत तो उनको अपने युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप 2025 के लीग स्टेज मैच में वैभव का बल्ला नहीं चल पाया था. वह सिर्फ पांच रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन इस महा मुकाबले में सभी की नजरे उनपर टिकी रहेंगी.