Jacob Duffy ने रचा इतिहास, तोड़ दिया Richard Hadlee का 40 साल पुराना महारिकॉर्ड, Trent Boult का रिकॉर्ड भी किया चकनाचूर
Jacob Duffy Record: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी (Jacob Duffy) ने सोमवार, 22 दिसंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले (NZ vs WI 3rd Test) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) जैसे दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड चकनाचूर करके अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के दौरान 31 साल के जैकब डफी ने कैरेबियाई कैप्टन रॉस्टन चेज़ का विकेट झटका, जो कि उनके लिए इनिंग का चौथा और पूरे मैच का आठवां विकेट था। इसी के साथ 31 साल के जैकब डफी ने साल 2025 में अपने 80 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए और वो न्यूजीलैंड के लिए एक कलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा किया है जिन्होंने साल 1985 में कीवी टीम के लिए 79 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं, इसके अलावा जैकब डफी न्यूजीलैंड के लिए एक होम
उन्होंने साल 2025/26 में न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में 21 खिलाड़ियों को आउट करके ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड बाएं हाथ के घातक गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट के नाम दर्ज था जिन्होंने साल 2013/14 की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के 20 विकेट लिए थे।
Most international wickets for @BLACKCAPS in a calendar year.
— Francis Payne (@FPayne100) December 22, 2025
80* Jacob Duffy 2025
79 Richard Hadlee 1985
76 Daniel Vettori 2008
72 Trent Boult 2015
(Hadlee's total included 64 in tests)#NZvWIN
गौरतलब है कि माउंट माउंगानुई टेस्ट में जैकब डफी ने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में 22.3 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने मेहमान टीम की पहली इनिंग में 35 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
बात करें अगर मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत हासिल करने के लिए 462 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम ने 80.3 ओवर खेले और वो 138 रन पर ऑल आउट हुए। इस तरह न्यूजीलैंड ने ये मैच 323 रनों से जीता और सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम किया।