पूर्व रेल मंत्री की 52वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर बैठक
समारोह की तय की गयी रूपरेखा
– समारोह की तय की गयी रूपरेखा बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित भूत पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्र के 52वीं पुण्यतिथि मनाए जाने के लेकर उनके पैतृक परिसर में रविवार की दोपहर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार, छातापुर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, छातापुर सीओ राकेश कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार, छातापुर थानाध्यक्ष प्रमोद झा, ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पाण्डेय, छातापुर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी नवीन सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बैठक में कार्यक्रम को लेकर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारी को कार्यक्रम से पूर्व आवश्यक कार्य को पूरे किए जाने को लेकर निर्देशित किया. कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने को लेकर कुर्सी, टेंट, पानी का छिड़काव, साफ–सफाई, पेय जल की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव, मेडिकल टीम मौजूदगी, अग्निशम टीम के मौजूदगी, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती, सड़क मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक और रूठ मैप सहित अन्य आवश्यक चीजों को लेकर चर्चा की गई. मौके पर नवीन मिश्र, संजय मिश्र, सुमित मिश्र, जगदानंद मिश्र, जयकृष्ण गुरमेता, रणजीत मिश्र, मुखिया रामजी मंडल, पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र, शालिग्राम पांडेय, अजय मिश्र रिंकू, मुन्ना साह, बाली यादव, रमैया झा, प्रवीण मेहतर, मुक्कू झा, आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है