Aloo Gajar Matar Sabji: सर्दियों में लंच या डिनर में जरूर ट्राई करें आलू गाजर मटर की सब्जी, ऐसे करें तैयार

Prabhat Khabar NaN days ago

Aloo Gajar Matar Sabji: सर्दियों में आप भी जरूर ट्राई करें आलू गाजर मटर की सब्जी. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं इस सब्जी को तैयार करने का तरीका.

Aloo Gajar Matar
Aloo Gajar Matar (AI Image)

Aloo Gajar Matar Sabji: ठंड के दिनों में घरों में गाजर और मटर से तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. आप भी गाजर और मटर को साथ में इस्तेमाल करके कोई डिश बनाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. सर्दियों में आप आलू गाजर मटर की सब्जी को बना सकते हैं. इस सिंपल सी सब्जी का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. इस सब्जी को आप रोटी या पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं. 

आलू गाजर मटर की सब्जी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • मटर- 1 कप
  • आलू- 2-3
  • प्याज- 1 बारीक कटा हुआ
  • हींग- चुटकी भर
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 चम्मच
  • टमाटर- 1 बड़ा बारीक कटा हुआ
  • गाजर- 2
  • हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटी हुई
  • हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • जीरा पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • तेल- 2 बड़े चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच बारीक कटी हुई

आलू गाजर मटर की सब्जी को कैसे तैयार करें?

  • आलू गाजर मटर की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू और गाजर को अच्छे से धो लें और छील लें. इसके बाद आप आलू और गाजर को छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  • अब आप एक कड़ाही में तेल गर्म करें और इसमें जीरा, हींग, प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें. फिर आप कटे हुए टमाटर डाल दें और नरम होने तक पका लें. इसके बाद आप हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मसाले को अच्छे से भूनें. 
  • अब आप इसमें गाजर, आलू और मटर डाल दें. स्वादानुसार नमक डाल दें और अच्छे से सभी चीजों को मिला लें. इसे आप ढककर अच्छे से पका लें. इसके बाद जरूरत के हिसाब से पानी डाल दें और ढककर धीमी आंच पर पका लें जब तक आलू, गाजर और मटर नरम न हो जाएं. पक जाने के बाद ऊपर से आप धनिया पत्ती डाल दें. इस तरह से आप आलू गाजर मटर की सब्जी को तैयार कर सकते हैं.