IND U19 vs PAK U19: भारत को हराकर पाकिस्तान बना अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन

Times Now Hindi NaN days ago
IND vs PAK
भारत और पाकिस्तान (साभार-ACC)

IND U19 vs PAK U19: पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप 2025 जीत लिया। भारत के सामने जीत के लिए 348 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन अली रजा की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम केवल 156 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 191 रन के अंतर से जीत लिया। एशिया कप फाइनल में यह किसी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। अली रजा ने सर्वाधिक 4 जबकि मोहम्मद शायान और मोहम्मद सय्याम ने 2-2 विकेट चटकाए। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 347 रन बनाए।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 31 के स्कोर पर लगा था। हमजा जहूर 14 गेंद पर 18 रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने। इसके बाद ओपनर समीर मिन्हास और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उस्मान खान ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। 123 के स्कोर पर उस्मान 45 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद समीर मिन्हास ने तीसरे विकेट के लिए अहमद हुसैन 56 के साथ 137 रन की साझेदारी की। चौथे विकेट के लिए समीर ने कप्तान फरहान युसूफ के साथ 42 रन जोड़े। समीर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

उन्होंने 113 गेंदों पर 9 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 172 रन की यादगार पारी खेली। समीर का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरे और रन गति में भी गिरावट आई। 42.5 ओवर में 302 रन बनाने वाला पाकिस्तान 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन ही बना सका। भारत की तरफ से दिपेश देवेंद्रन ने 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए। खिलान पटेल ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए। हेनिल पटेल ने 10 ओवर में 62 रन देकर 2 और कनिष्क चौहान ने 10 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिए।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांचवे टी20 मैच का लाइव स्कोर की हर अपडेट (IND Vs SA Live Score Today Match) के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।

समीर कुमार ठाकुर author

End of Article