Scissors Vastu Tips: कैंची से करें ये उपाय, जानें घर की शांति और सुख-समृद्धि से जुड़ा खास वास्तु उपाय

Prabhat Khabar NaN days ago

Scissors Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में रोजमर्रा की चीजों का विशेष महत्व बताया गया है. कैंची भी इन्हीं में से एक है. गलत तरीके से रखी गई कैंची घर में कलह और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकती है, जबकि सही उपाय अपनाने से सुख-शांति और सकारात्मक माहौल बना रहता है.

Scissors Vastu Tips
कैंची का टोटका

Scissors Vastu Tips: भारतीय वास्तु शास्त्र और लोक मान्यताओं में रोज़मर्रा की चीज़ों का गहरा महत्व बताया गया है. इन्हीं में से एक है कैंची. आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली यह वस्तु अगर गलत तरीके से रखी जाए, तो घर में कलह, मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकती है. इसलिए शास्त्रों में कैंची से जुड़े कुछ खास  उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में शांति बनी रहती है.

घर में कैंची को लेकर क्या करें और क्या न करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कैंची को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए. खुली या दिखाई देने वाली कैंची घर में अनावश्यक तनाव और वाद-विवाद को बढ़ा सकती है. इसके साथ ही कैंची को हमेशा बंद अवस्था में ही रखना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि खुली कैंची रिश्तों में कटुता ला सकती है.

उधार में कैंची देना क्यों माना जाता है अशुभ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कैंची को किसी को उधार देना अशुभ होता है. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और आर्थिक या पारिवारिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि कैंची का आदान-प्रदान न किया जाए.

रसोई में कैंची और चाकू रखने के नियम

वास्तु के मुताबिक, रसोई घर में कैंची को उल्टा करके रखना चाहिए. इससे नकारात्मक प्रभाव कम होता है. साथ ही रसोई में बड़ा चाकू रखने से दांपत्य जीवन में झगड़े बढ़ते हैं. इसलिए रसोई में केवल आवश्यक और छोटे चाकू ही रखें.

चाकू देने का सही तरीका

अगर किसी को चाकू देना पड़े, तो ध्यान रखें कि धार की तरफ से कभी भी चाकू न दें. इसे अशुभ माना जाता है और इससे आपसी संबंधों में कटुता आ सकती है.

क्यों जरूरी है इन टोटकों का पालन

कैंची और चाकू जैसे धारदार औजार प्रतीकात्मक रूप से रिश्तों को काटने वाली ऊर्जा से जुड़े माने जाते हैं. सही दिशा और तरीके से इन्हें रखने से घर में सुख, शांति और सकारात्मक माहौल बना रहता है.