ठंड लगने से पीडीएस दुकानदार की मौत, परिजनों में शोक

Prabhat Khabar NaN days ago

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक महथुडीह गांव के पीडीएस दुकानदार की ठंड लगने से मौत हो गयी.

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक महथुडीह गांव के पीडीएस दुकानदार की ठंड लगने से मौत हो गयी. मृतक दुकानदार महथुडीह गांव के ही मो नौशाद आलम पिता स्व. मोह कयूम उर्फ भुटे उम्र 45 हैं. जानकारी के अनुसार, चुटिया बेलारी पंचायत के वार्ड संख्या एक महथुडीह गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो नौशाद आलम हर दिन की तरह खाना खाकर घर पर सोये थे, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच उन्हें ठंड लग गयी, जिससे शनिवार की रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसका निधन हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद उसकी पत्नी शैयदा फारगा और पुत्र मो चमन असरफ का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं जन वितरण प्रणाली दुकानदार मो नौशाद के इंतकाल होने की खबर मिलते ही उसे देखने के लिए घर पर लोगों की भीड़ लग गयी. वहीं चुटिया बेलारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच मो पप्पू ने आम जनों से इस कड़ाके की ठंड में बचकर रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है