बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश डाउन, सभी 294 सीटों पर लड़ेगी चुनाव : जीए मीर

Prabhat Khabar NaN days ago

Bengal Chunav 2026: जीए मीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर से लेकर मुंबई तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को एकजुट रख सकती है. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस जीरो पर है. यह कोई शर्म की बात नहीं है. हालांकि, बंगाल चुनाव 2026 में पार्टी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तभी आगे की नर्सरी तैयार होगी. पूरी ताकत से बंगाल में चुनाव लड़ेंगे.

Bengal Chunav 2026 Ghulam Ahmed Mir in Asansol
आसनसोल में प्रेस से बात करते कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर. फोटो : प्रभात खबर

Bengal Chunav 2026| आसनसोल (पश्चिम बंगाल), संतोष कुमार : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश डाउन हो गया है. कैडर कमजोर हुआ है. इसने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की चिंता बढ़ा दी है. आसनसोल कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से रविवार को बर्नपुर मिड-टाउन क्लब में आयोजित बीएलए-2 कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

एक साल में कांग्रेस का कैडर हुआ कमजोर – जीए मीर

आसनसोल में गुलाम अहमद मीर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पिछले एक साल में जोश की कमी देखी गयी है. जहां भी गठबंधन हुआ है, वहां कैडर कमजोर पड़ा है. कार्यकर्ताओं में दिन-प्रतिदिन उत्साह की कमी आयी है. उनमें राष्ट्रीयता का भाव भी खत्म होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश जितने रंगों में बंटेगा, एकता कमजोर होती जायेगी.

कांग्रेस में देश को एकजुट करने की क्षमता – गुलाम अहमद मीर

जीए मीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर से लेकर मुंबई तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को एकजुट रख सकती है. उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस जीरो पर है. यह कोई शर्म की बात नहीं है. हालांकि, बंगाल चुनाव 2026 में पार्टी 294 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. तभी आगे की नर्सरी तैयार होगी. पूरी ताकत से बंगाल में चुनाव लड़ेंगे.

Bengal Chunav 2026: बंगाल में कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग क्या रिजल्ट देंगे, यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. बंगाल में कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि एक पार्टी एक एजेंडा तय करती है, दूसरी पार्टी दूसरा एजेंडा तय कर देती है. मीर ने कहा कि कांग्रेस को व्यावहारिक विकल्प के रूप में खड़ा होना होगा.

आसनसोल में जिला कमेटी के निर्णय के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आसनसोल में जिला कमेटी जो तय करेगी, पार्टी उसी रास्ते पर आगे बढ़ेगी. जिला इकाई पर कोई दबाव नहीं होगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार, जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, इंटक नेता हरजीत सिंह और विभिन्न ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित थे.

तृणमूल सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए काम करती है – शुभंकर सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब क्षेत्र में कई कल-कारखाने थे. हजारों लोगों को उन कल-कारखानों में रोजगार मिलता था. बंगाल से कांग्रेस सरकार के खत्म होने के बाद से कल-कारखाने बंद हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल सिर्फ निजी स्वार्थ के लिए काम करती है.

कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा – शुभंकर

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पार्टी को ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बंगाल में कांग्रेस की सरकार बनेगी और एक बार फिर औद्योगीकरण का दौर लौटेगा.