फुस्स हो गया वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, फाइनल में पाकिस्तान से बुरी हार, सपने में नहीं सोचा होगा

Prabhat Khabar NaN days ago

IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से बुरी तरह हराया. विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला भी खामोस रहा और वह केवल 26 रन बनाकर आउट हो गए. ग्रुप चरण में भी सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ केवल 5 रन ही बना पाए थे. फैंस सूर्यवंशी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Vaibhav Suryavanshi का बल्ला अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला.
Vaibhav Suryavanshi का बल्ला अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चला.

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के 14 साल के स्टार वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा और पवेलियन लौटते समय अली रजा से उनकी कहासुनी भी हो गई. प्रशंसक सूर्यवंशी के बल्लेबाजी के तरीके से नाखुश थे और मैच के दौरान उनके व्यवहार के लिए उनकी जमकर आलोचना की. सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की थी और उनसे 21 दिसंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी. हालांकि, दबाव भारत पर था क्योंकि पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की 113 गेंदों पर शानदार 172 रनों की पारी की बदौलत अपने 50 ओवरों में 347 रन बना लिए थे.

सूर्यवंशी नहीं खेल पाए बड़ी पारी

अपनी टीम के लिए मुश्किल हालात को देखते हुए, सूर्यवंशी ने बेहतरीन शुरुआत की और तीन छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने अपने कप्तान और सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे को जल्दी ही खो दिया. सूर्यवंशी को रजा ने शुरुआती ओवरों में जीवनदान मिला, लेकिन वह उसका भरपूर फायदा नहीं उठा पाए और अंत में जीत पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई. रजा विकेट पाकर बेहद खुश थे और उन्होंने पवेलियन लौट रहे सूर्यवंशी पर जमकर कटाक्ष किया. सूर्यवंशी ने भी जवाब में पहले रजा की ओर और फिर जमीन की ओर इशारा करते हुए कुछ शब्द कहे. सूर्यवंशी 10 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने पावर प्ले में अपने 5 विकेट गंवाए.

Vaibhav Suryavanshi just following his seniors 💀#INDvsPAK

pic.twitter.com/Y7BqLmhc6D

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

— Sarcasm (@sarcastic_us) December 21, 2025 प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

फैंस ने सूर्यवंशी को किया ट्रोल

फाइनल में सूर्यवंशी का खराब प्रदर्शन और उनका रवैया कई फैंस को पसंद नहीं आया और फैंस ने उठाया कि 15 वर्षीय खिलाड़ी शुरुआत से ही इतना आक्रामक क्यों खेल रहा था. अधिकांश समर्थकों का कहना था कि उसे वनडे में अधिक समझदारी से खेलने और अपनी खेल की समझ को सुधारने की जरूरत है. सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में पांच मैचों में 52.2 के औसत से 261 रन बनाए. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में वे सिर्फ 26 और 5 रन ही बना सके. एक मैच में जब सूर्यवंशी ने 95 गेंद पर 171 रनों की पारी खेली तो सभी को उम्मीद थी कि वे इस टूर्नामेंट में अपना वह रिकॉर्ड खुद तोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया.

191 रनों से हारा भारत

348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम कहीं भी नियंत्रण में नहीं दिखी. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अनुशासित और आक्रामक प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मात्र 26.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑल आउट कर दिया और उन्हें पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं दिया. पाकिस्तान की ओर से अली रजा गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन रहे, जिन्होंने 6.2 ओवरों में 4/42 के आंकड़े दर्ज किए. मोहम्मद सैयाम ने 2/38, अब्दुल सुभान ने 2/29 और हुजैफा अहसान ने 2/12 के प्रभावशाली आंकड़े के साथ उनका बखूबी साथ दिया. गेंदबाजी की इस जोड़ी ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. भारत ने लगातार विकेट गंवाए और एक समय 16.5 ओवर में 94/7 के मुश्किल हालात में पहुंच गया.