Rajgir Zoo: राजगीर जू सफारी में उमड़े विदेशी मेहमान, पर्यटकों के बने आकर्षण का केंद्र

Prabhat Khabar NaN days ago

Rajgir Zoo: राजगीर जू सफारी परिसर में इस बार यहां नॉर्दर्न शवलर, कॉटन पिग्मी गूज, कॉमन कूट, कॉमन मूरहैन, सिट्रीन वैगेटेल, ग्रीन सैंडपाइपर, ग्रे वैगेटेल, व्हाइट-ब्रोड वैगेटेल, व्हाइट वैगेटेल और फॉरेस्ट वैगेटेल जैसी कई दुर्लभ प्रजातियां देखी जा रही हैं.

Rajgir Zoo
राजगीर जू

Rajgir Zoo: राजगीर जू सफारी परिसर में इस वर्ष बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों के आगमन से प्राकृतिक सौंदर्य निखर उठा है. सर्दियों की दस्तक के साथ ही सुदूर देशों से आने वाले इन रंग-बिरंगे पक्षियों की मौजूदगी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. परिसर के शांत वातावरण, सघन हरियाली और स्वच्छ जल स्रोतों के कारण यह स्थान हर वर्ष इन विदेशी मेहमानों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल बन जाता है.

Ai Image
एआई फोटो

राजगीर जू में आए कई दुर्लभ प्रजाती के पंक्षी 

इस बार यहां नॉर्दर्न शवलर, कॉटन पिग्मी गूज, कॉमन कूट, कॉमन मूरहैन, सिट्रीन वैगेटेल, ग्रीन सैंडपाइपर, ग्रे वैगेटेल, व्हाइट-ब्रोड वैगेटेल, व्हाइट वैगेटेल और फॉरेस्ट वैगेटेल जैसी कई दुर्लभ और चहकती प्रजातियां देखी जा रही हैं. पर्यटक इन पक्षियों को जलाशयों में भोजन तलाशते और आसमान में उड़ान भरते देख रोमांचित हो रहे हैं.  

प्रवासी पक्षियों का स्वागत करना गर्व की बात: निदेशक 

 राजगीर सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने बताया कि प्रवासी पक्षियों का स्वागत करना गर्व की बात है. सुरक्षित और अनुकूल वातावरण के कारण यहां पक्षियों की आबादी में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. प्रवासी पक्षियों की इस उपस्थिति ने राजगीर जू सफारी को बिहार के प्रमुख इको-टूरिज्म केंद्र के रूप में और अधिक मजबूती प्रदान की है.