IND vs PAK Final: वैभव-आयुष समेत पूरी टीम इंडिया फेल, पाकिस्तान ने जीता U19 एशिया कप
India vs Pakistan Final Result: पाकिस्तान ने सिर्फ दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना है. इससे पहले उसने 2012 में इस ट्रॉफी पर अपना नाम लिखाया था लेकिन तब वो भारत के साथ संयुक्त रूप से विजेता बना था.
पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में 220 रन के बड़े अंतर से हराया. इस तरह पाकिस्तान ने पहली बार फाइनल जीतते हुए खिताब अपने नाम किया. हालांकि, पाकिस्तान का ये दूसरा खिताब है. इससे पहले 2012 में भारत के खिलाफ ही उसने फाइनल खेला था लेकिन तब वो मैच टाई हो गया था और दोनों टीम को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था. इस तरह पाकिस्तान पहली बार पूरी तरह चैंपियन बना है.
आईसीसी एकेडमी में रविवार 21 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले पर बड़ी नजरें थीं क्योंकि सीनियर मेंस एशिया कप 2025 के करीब 3 महीने बाद दोनों देशों की अंडर-19 टीम भी एशिया कप के फाइनल में भिड़ रही थीं. 28 सितंबर को हुआ वो फाइनल टीम इंडिया ने जीता था. वहीं अंडर-19 टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में एक बार पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. साथ ही पाकिस्तान की तरफ से ओपनर समीर मिन्हास और भारत के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी के बीच भी टक्कर को लेकर उत्साह था.
मगर ये फाइनल बिल्कुल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले की तरह साबित हुआ. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया लेकिन ये पूरी तरह गलत साबित हुआ. टूर्नामेंट में पहले ही सबसे ज्यादा रन बना चुके ओपनर समीर मिन्हास ने एक और बेहतरीन पारी खेली और सिर्फ 71 गेंदों में शतक ठोक दिया. मिन्हास सिर्फ 113 गेंदों में 172 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे. हालांकि, मिन्हास के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने कुछ वापसी की लेकिन पाकिस्तान ने भी फिर 8 विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर बना दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)