Grok चैटबॉट को बेहतर बनाने के लिए Elon Musk ने निकाली xAI के लिए इंजीनियरों की भर्ती

Prabhat Khabar NaN days ago

एलन मस्क की xAI कंपनी एंड्रॉयड इंजीनियरों की भर्ती कर रही हैं. जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और मिलने वाले शानदार फायदे

elon musk xai
एलन मस्क एक्सएआई

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने एंड्रॉयड इंजीनियरों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शुरू कर दिया है. यह कदम कंपनी के चैटबॉट Grok को और बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया है. लंदन, न्यूयॉर्क, पालो ऑल्टो और सैन फ्रांसिस्को में पोस्ट ओपन हैं, साथ ही रिमोट वर्क का विकल्प भी दिया जा रहा है.

वर्ल्ड-क्लास इंजीनियरों की तलाश

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए कहा कि xAI को ऐसे एंड्रॉयड इंजीनियर चाहिए, जो तेजी से काम करने वाली टीम का हिस्सा बन सकें. कंपनी का लक्ष्य है दुनिया का सबसे मूल्यवान AI एप्लिकेशन तैयार करना और इसके लिए तकनीकी रूप से बेहतरीन दिमागों को जोड़ा जा रहा है.

उम्मीदवारों के लिए योग्यता

इस पद के लिए उम्मीदवार को Kotlin, Jetpack Compose और Reactive Programming में दक्ष होना चाहिए. साथ ही बड़े प्रोडक्शन ऐप्स की आर्किटेक्चरिंग का अनुभव, मजबूत प्रोडक्ट सेंस और सहज यूजर इंटरफेस बनाने की क्षमता अनिवार्य है. जिन्होंने पहले उत्कृष्ट ऐप्स या फीचर्स लॉन्च किये हैं, उन्हें अतिरिक्त बढ़त मिलेगी.

आवेदन और इंटरव्यू प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार सीधे xAI के जॉब पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं या टीम सदस्य अटिला (@attilablenesi) को X पर मैसेज कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को पहले 15 मिनट का फोन इंटरव्यू और कोडिंग टेस्ट देना होगा. इसके बाद दो तकनीकी इंटरव्यू और टीम से मुलाकात का फेज होगा.

शानदार सुविधाएं और पैकेज

कंपनी न केवल प्रतिस्पर्धी वेतन दे रही है बल्कि इक्विटी, मेडिकल, विजन और डेंटल कवरेज भी शामिल है. इसके अलावा शॉर्ट और लॉन्ग टर्म डिसएबिलिटी इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और कई तरह के डिस्काउंट्स भी दिये जाएंगे. यही वजह है कि यह अवसर टेक प्रोफेशनल्स के लिए बेहद आकर्षक बन गया है.