श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में प्रखंड के दो छात्र टॉप टेन में शामिल
बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में प्रखंड के दो छात्र ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
बौंसी. बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में प्रखंड के दो छात्र ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. मालूम हो कि गणित प्रतियोगिता में संत जोसेफ स्कूल हरिमोहरा के दो होनहार छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है. बौंसी बाजार निवासी मनोज कुमार भगत के पुत्र अरुण कुमार भगत ने जिले में दूसरा स्थान, जबकि प्रखंड के श्याम बाजार निवासी नीरज कुमार के पुत्र यशराज ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्र की सफलता पर अरुण कुमार भगत को आज पटना में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर सम्मानित किया जायेगा. बालक को विशेष रूप से परिजन के साथ पटना बुला लिया गया है. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय सोच, तार्किक क्षमता और समस्या समाधान कौशल को विकसित करना था. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद दोनों अव्वल छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है. विद्यालय के प्रिंसिपल व फादर जैकब ने दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने की बात कही है. जानकारी हो कि यह विद्यालय बेहतर शिक्षा के लिए क्षेत्र में जाना जाता है. विद्यालय के गणित शिक्षक आशीष कुमार झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थी लगातार जिले के टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने दोनों छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे संस्थान के लिए गौरव का क्षण बताया है. दोनों बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी छात्र को शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है