T20 World Cup 2026 की टीम इंडिया से RCB समेत 3 IPL टीमों के खिलाड़ी बाहर

tv9hindi NaN days ago

India Squad: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी टीम इंडिया से 3 IPL टीमों के खिला़ड़ी बाहर है. उन 3 IPL टीमों में एक टीम RCB भी है. टीम में मुंबई इंडियंस और KKR का दबदबा है.

T20 World Cup 2026 की टीम इंडिया से RCB समेत 3 IPL टीमों के खिलाड़ी बाहर
T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम (Photo: PTI)

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 20 दिसंबर को वो 15 खिलाड़ी चुने गए जो अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज और उसके बाद होने वाले T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से खेलते दिखेंगे. लेकिन, बड़ी बात ये है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी टीम इंडिया से RCB समेत 3 IPL टीमों के खिलाड़ी बाहर हैं. यानी 10 IPL टीम में से सिर्फ 7 टीमों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ही T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.

कौन सी IPL टीमों के खिलाड़ी T20 World Cup की टीम से बाहर?

अब सवाल ये है कि RCB समेत वो 3 IPL टीमें कौन सी हैं, जिनके खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना है. उन 3 टीमों में RCB के अलावा LSG और RR का नाम है. इन तीन टीमों के किसी खिलाड़ी को भी T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह नहीं मिली हैं. इन तीन टीमों के अलावा बाकी सभी टीमों के खिलाड़ी T20 वर्ल़्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.

सबसे ज्यादा किस IPL टीम के खिलाड़ी T20 WC की टीम का हिस्सा?

अब सवाल है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी टीम इंडिया में सबसे ज्यादा खिलाड़ी किस IPL टीम से हैं? इसका जवाब है मुंबई इंडियंस, जिससे सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को चुना गया है. मुंबई इंडियंस से T20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में शामिल होने वाले खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा हैं.

मुंबई इंडियंस के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से 3 खिलाड़ी हैं, जिसमें वरुण एरन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह के नाम हैं. सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स से 2-2 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह मिली है. SRH से अभिषेक शर्मा और ईशान किशन हैं. CSK से संजू सैमसन और शिवम दुबे हैं. वहीं DC से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिला है.

इन सबके अलावा पंजाब किंग्स से एक अर्शदीप सिंह , जबकि गुजरात टाइटंस से भी सिर्फ एक वॉशिंगटन सुंदर T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.