अरविंद हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने हत्यारोपी छोटे भाई व उसके दो सहयोगी को किया गिरफ्तार
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
– हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद छातापुर. राजेश्वरी थानाक्षेत्र के कामत किशुनगंज में गुरुवार की देर रात बड़े भाई के हत्यारोपी छोटे भाई को पुलिस ने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना व तकनीकी सहयोग की बदौलत मुख्य आरोपी गजेंद्र साह को उसके ममेरे श्वसुर के सहर्षा स्थित घर से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या में सहयोगी दो अन्य का भी नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने कामत किशुनगंज निवासी संतोष दास एवं त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के मचहा निवासी सूर्यनारायण सरदार के घर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार मृतक अरविंद साह की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिल गई. थानाध्यक्ष युगल किशोर के अनुसार सूचक व मृतक की पत्नी रंगीना देवी के आवेदन पर हत्या कांड संख्या 153/25 दर्ज किया गया था. कांड में देवर गजेंद्र साह एवं एक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था. हत्या में प्रयुक्त कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल की बरामदगी की गई. हत्यारोपी ने स्वीकार किया कि पारिवारिक विवाद में उसने दो सहयोगी संतोष दास एवं सूर्यनारायण सरदार के साथ बड़े भाई की हत्या की है. जिसके दोनों सहयोगियों को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से उनके स्वलिखित बयान पर थाना कांड संख्या 154/25 दर्ज किया गया है. तीनों अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थापित कराने के लिए शनिवार को सुपौल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है