India vs Pakistan Live Score, U19 Asia Cup 2025 Final:
NaN days ago
दुबई में मै भारत और पाकिस्तान के घमासान के लिए मैदान तैयार है. मुकाबला भले ही अंडर 19 टीमों के बीच है लेकिन उससे रोमांच पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला जीत और हार से कहीं बढ़कर होगा. इसमें खिताब के लिए लड़ाई तो दिखेगी, साथ ही सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट जैसे आंकड़ों को लेकर भी घनघोर मुकाबला होगा.
भारत-पाकिस्तान फाइनल- ये मुकाबला नहीं आसान
अंडर 19 एशिया कप 2025 में ये दूसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. इससे पहले इनके बीच मुकाबला ग्रुप स्टेज पर हुआ था, जहां भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. उस हार के बाद फाइनल में पाकिस्तान पलटवार की ताक में होगा. लेकिन टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम के तौर पर फाइनल तक पहुंची टीम इंडिया ने भी कमर कस रखी है.