Anupama Twist: वरुण से शादी करके भारती की फूटेगी किस्मत? दिवाकर बनेगा साइको लवर, अनु को सड़क पर लाने की तैयारी कर रही रजनी

Prabhat Khabar NaN days ago

Anupama Twist: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राजा मुंबई से नहीं जाता और चॉल के बाहर रहता है. पराग को डर है कि अनु पेपर्स पर साइन नहीं करवा पाएगी. अपने इस डर के बारे में वह रजनी को बताता है. रजीन उसे यकीन दिलाती है कि अनु पेपर्स पर सबके साइन ले लेगी.

Anupama 21 December written update
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड, फोटो- इंस्टाग्राम

Anupama Twist: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु देखती है कि राजा बेंच पर सो रहा है. वह उसे देखकर भावुक हो जाती है और उसे कंबल और तकिया देने जाती है. नींद में राजा कहता है कि वह परी को कभी छोड़ कर नहीं जाएगा. अनु ये सुनकर फैसला करती है कि वह दोनों को मिलाकर रहेगी. दूसरी तरफ रजनी सपना देखती है कि अनु को सारा सच पता चल गया है और वह उसपर धोखा देने का आरोप लगा रही है. उसकी नींद खुल जाती है और वह डर जाती है.

वरुण की शादी में पराग को बुलाएगी रजनी

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि रजनी, पराग को फोन कर उसे अपने बेटे वरुण की शादी में आने के लिए इनवाइट करती है. हालांकि पराग मना कर देता है. पराग उससे पेपर्स पर साइन होने के बारे में पूछता है. रजनी उसे यकीन दिलाती है कि अनु सबसे साइन ले लेगी. पराग उससे कहता है कि कुछ गलत नहीं होना चाहिए क्योंकि उसने इस प्रोजेक्ट में अपना सब कुछ लगा दिया है. दूसरी तरफ भारती अपने माता-पिता को याद करती है. अनु को भारती बताती है कि गांव के सरपंच ने उसके पिता को बिना समझाए ही पेपर्स पर साइन करवा लिया. अनु को लगता है कि कहीं चॉल के लोगों के साथ भी ऐसा ना हो जाए.

दिवाकर बनेगा साइको लवर

दिवाकर को पता चलता है कि राही, प्रेम के साथ मुंबई जा रहा है तो वह गुस्सा हो जाता है. वह अपने हाथ पर चाय गिरा लेता है. राही ये देखती है और उसके लिए परेशान हो जाती है. दिवाकर को अच्छा लगता है कि राही उसका ख्याल रख रही है. रजनी अपने बेटे से चॉल के बारे में बात करती है. वह कहती है कि अनु उसका मोहरा है, जिसका इस्तेमाल वह चॉल जीतने में करेगी. वह उसे अपने स्कैम के बारे में सबकुछ बताती है. वरुण उससे पूछता है कि भारती का क्या करना होगा. रजनी कहती है कि अगर वह शादी रखना चाहे तो रखें, नहीं तो वह उसे तलाक दे सकता है.