दिल्ली NCR में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Prabhat Khabar NaN days ago

Delhi Cold Wave Alert: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने पूरे एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

Delhi Cold Wave Alert
ठंड और कोहरे की मार से बेहाल राजधानी दिल्ली

Delhi Cold Wave Alert: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ भीषण ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार (20 दिसंबर) को मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते दिन और रात दोनों समय कड़ाके की ठंड महसूस की गई.

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 441 तक पहुंच गया, जो बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है.

दिन में भी सता रही सर्दी, ऑरेंज अलर्ट जारी

बीते 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया. पहले येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन हालात बिगड़ने के बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया. 20 दिसंबर इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को भी इसी तरह के हालात बने रह सकते हैं.

प्रमुख शहरों में कैसा रहा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट लागू है.

  • दिल्ली: 16°C / 6°C
  • नोएडा और गाजियाबाद: 21°C / 11°C
  • गुरुग्राम: 21°C / 11°C

पश्चिमी विक्षोभ का असर, यातायात प्रभावित

पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों तक दिखाई दे रहा है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक घना कोहरा छाया रहा.

कोहरे से बेहाल रेलवे और हवाई यातायात

कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई उड़ानें रद्द की गईं और दर्जनों ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। हालांकि रविवार को तेज ठंडी हवाओं के चलते कोहरे में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में 450 के पार पहुंचता AQI स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.