बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष का निधन, शोक

Prabhat Khabar NaN days ago

बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष का निधन, शोक

कटिहार बिहार बंगाली समिति कटिहार शाखा के अध्यक्ष तम्बक लाल राय 86 साल में उनका निधन हो गया. वे लंबे बीमारी से जूझ रहे थे. तंबक लाल राय का कटिहार के हाई स्कूल पारा स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. वे कटिहार रेल मंडल के डीआरएम ऑफिस में कार्यरत थे. नौकरी से रिटायरमेंट के बाद भी वह सामाजिक कार्य से जुड़े थे. हाई स्कूल पारा स्थित बंग भवन निर्माण में उनका बड़ा योगदान रहा. भले ही वे बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष थे. लेकिन उनके सामाजिक कार्य का दायरा किसी भी जाति-धर्म तक सीमित नहीं था. निधन पर बिहार बंगाली समिति, कटिहार शाखा के सचिव संजय राय, कार्यकारी सचिव मनोज दत्ता, बिहार बंगाल समिति से जुड़े शक्तिपद दत्ता, रेवा राय, अजय मालाकार, सुब्रत अधिकारी, सुमित मुखर्जी ने गहरी संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है