मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है नाला का निर्माण कार्य, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध
नप क्षेत्र में संवेदक द्वारा मानक के अनुरूप नाला निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
जमुई. नप क्षेत्र में संवेदक द्वारा मानक के अनुरूप नाला निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. नप क्षेत्र के महिसौड़ी मोहल्ला में हो रहे नाला निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि संवेदक द्वारा नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर नाला के दीवार की ढलाई नीचे से टूटी है. इसके बावजूद संवेदक उसे ठीक करने के बजाय आगे बढ़ रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यदि इस तरह से नाला का निर्माण करवाया जायेगा तो यह नाला एक दो साल में ही ध्वस्त हो जायेगा. और सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया जायेगा. स्थानीय लोगों ने नगरपरिषद के पदाधिकारियों से गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग कर नाला निर्माण कराने की मांग की है. बताते चलें कि नप क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में इन दिनों नाला निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन एक भी निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं लगाया गया है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि स्थानीय लोगों को नाला निर्माण की प्राक्कलन राशि और योजना का पता नहीं चल सके और संवेदक जैसे-तैसे नाला का निर्माण कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर सकें. आश्चर्य की बात तो यह है कि इन सभी बातों को जानकर भी संबंधित पदाधिकारी मौन धारण कर बैठे है.
कार्य स्थल पर नहीं लगा है योजना का बोर्ड
नियम के मुताबिक निर्माण स्थल पर कार्य प्रारंभ के दौरान ही योजना स्थल पर साइन बोर्ड लगाना है जिसमें योजना का नाम, निर्माण की लागत, अभिकर्ता / संवेदक का नाम, प्राक्कलित राशि अंकित किया जाता है. ताकि निर्माण की गुणवत्ता और लोगों के बीच अन्य जानकारी बनी रहे, लेकिन नप के अधिकारियों को इन नियमों की कोई परवाह नहीं है. सूत्रों पर भरोसा करें तो इन निर्माण स्थल पर इंजीनियर की भी मौजूदगी नहीं रहती है. इस कारण संवेदक अपने मन माफिक कार्य कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर लेते हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि यह कार्य बुडको द्वारा करवाया जा रहा है इसमें मैं कुछ नहीं बता सकती हूं.
कहते हैं बुडको के कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर बुडको के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनंदन कुमार द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी हुई है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है