Ragi Mooli Chilla: सिंपल रोटी के बजाय कम सामग्री में तैयार करें टेस्टी रागी मूली चीला

Prabhat Khabar NaN days ago

Ragi Mooli Chilla: रागी की सिंपल रोटी से अगर आप कुछ नया बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको रागी मूली चीला बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

Ragi Mooli Chilla Recipe
Ragi Mooli Chilla Recipe (AI I MAGE)

Ragi Mooli Chilla: आजकल हेल्दी और टेस्टी खाने की तलाश हर किसी को रहती है. नाश्ता हो या लंच का टाइम लोग इस समय कुछ नया और हेल्दी खाना पसंद करते हैं ऐसे में आपके लिए रागी मूली चीला परफेक्ट रेसिपी हो सकती हैं. इसे आप बनाने के बाद किसी भी सब्जी, चटनी या दही के साथ सर्व कर सकते हैं. इसे जल्दी बनने के साथ कम सामग्री में आसानी से तैयार हो जाती हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से रागी मूली चीला बनाने की विधि. 

रागी मूली चीला बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • रागी का आटा – 1 कप
  • मूली – 1 
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा)
  • जीरा – आधा छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार 
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • तेल – जरूरत अनुसार 

रागी मूली चीला बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले आप मूली को कद्दूकस मूली को कद्दूकस करके उसका पानी हल्का निचोड़ लें. 
  • अब आप एक बड़े बर्तन में रागी का आटा, कद्दूकस की मूली, हरी मिर्च, अदरक, धनिया, जीरा और नमक डालें. 
  • इसके बाद आप थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें. ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा पतला हो, न ज्यादा गाढ़ा. 
  • अब आप गैस में तव गर्म करें, इसमें हल्का तेल लगाएं. तव गर्म हो जाने के बाद आप एक चम्मच की मदद से चीला का घोल लेकर तवे में गोल आकार में फैलाएं. 
  • इसे धीमी आंच पर दोनों तरफ अच्छे से सेंक लें. इसी तरह आप सारे चीले को अच्छे से पका लें. 
  • चीला पक जाने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकालकर दही या सब्जी के साथ परोसकर खाएं और स्वाद का मजा लें.