IND W vs SL W: ज्योतिषी की बेटी ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 20 की उम्र में मिला मौका

tv9hindi NaN days ago

IND W vs SL W T20I: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में 20 साल की एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है.

IND W vs SL W: ज्योतिषी की बेटी ने टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, सिर्फ 20 की उम्र में मिला मौका
20 साल की खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका. (फोटो- Hazrin Yeob Men Shah/Icon Sportswire via Getty Images)

Vaishnavi Sharma IND W vs SL W T20I: वनडे वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला टीम एक बार फिर मैदान पर वापसी कर चुकी है. वह अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसके बाद अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच भारत की एक युवा खिलाड़ी के लिए काफी खास है, जिसने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है.

20 साल की खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

इस मुकाबले से साथ 19 साल की युवा स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया है. वैष्णवी शर्मा का हालिया प्रदर्शन काफी दमदार रहा है, जिसके चलते वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वैष्णवी शर्मा को उनकी पहली इंटरनेशनल कैप सौंपी.

वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान खींचा है. हाल ही में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने 11 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा थे. वहीं, सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए 5 मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे. इस साल की शुरुआत में भारत की अंडर-19 महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें वैष्णवी की भूमिका अहम रही थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं थी.

कौन हैं वैष्णवी शर्मा?

वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं. वह ग्वालियर-चंबल इलाके से आने वाली भारत की इकलौती महिला क्रिकेटर भी हैं. उनके पिता का नाम नरेंद्र शर्मा है, जो पेशे से एक ज्योतिषी हैं. इस मुकाम तक पहुंचने में उनके माता और पिता ने भी बड़ा योगदान दिया है. वह अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली इकलौती भारतीय भी हैं.