Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शादी से पहले उजड़ गई नॉयना की जिंदगी, लीप के बाद सड़क पर आ जाएगा मिहिर? शांति निकेतन में बिखड़ा परिवार

Prabhat Khabar NaN days ago

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में 6 साल के लीप के बाद कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. तुलसी के अचानक गायब होने से मिहिर और नॉयना की जिंदगी उलझनों से भर गई है. उधर परी भी रणविजय के साथ खून के आंसू रो रही है.

KSBKBT2 6 Year Leap
KSBKBT2 6 Year Leap

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी में 6 साल का बड़ा लीप आ चुका है और इसी के साथ सबकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. रिश्ते उलझ चुके हैं, प्यार अधूरा है और हर किरदार अपनी-अपनी लड़ाई लड़ रहा है. लीप के बाद सबसे बड़ा बदलाव तुलसी और मिहिर की जिंदगी में देखने को मिला है. तुलसी अचानक सब कुछ छोड़कर गायब हो चुकी है, जबकि मिहिर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह तुलसी के बिना कुछ नहीं कर पा रहा है.

लीप के बाद भी अटकी है नॉयना-मिहिर की शादी

लीप के बाद तुलसी ने कुछ लड़कियों की मदद से उसने अपना बिजनेस खड़ा कर लिया है. वृंदा और अंगद भी उसका साथ दे रहे हैं. अच्छी कमाई के बावजूद उसकी जिंदगी में एक खालीपन रहता है. दूसरी ओर, नॉयना पिछले छह साल से मिहिर के साथ पत्नी की तरह रह रही है. लेकिन लोग उसे ताने मारते हैं और बार-बार सवाल पूछते हैं कि इतने साल साथ रहने के बाद भी शादी क्यों नहीं हो पा रही, जिसे सुनकर नॉयना टूटने लगती हैं. तुलसी ने मिहिर को बिना तलाक दिए ही छोड़ दिया था. इसी वजह से मिहिर नॉयना से शादी नहीं कर सकता.

मिहिर की जिंदगी में आया नया तूफान 

वक्त के साथ नॉयना का गुस्सा मिहिर पर फूट पड़ता है. वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगती है. नॉयना से शादी करने के लिए मिहिर अब तुलसी को ढूंढने का फैसला करता है. लेकिन मिहिर तुलसी तक नहीं पहुंच पाता है क्योंकि उसे लगने लगता है जैसे तुलसी दुनिया से ही गायब हो गई हो. शो में करण और नंदिनी की वापसी से पुराने राज सामने आने लगेंगे. भाइयों से झगड़े के बाद मिहिर घर छोड़कर अलग रहने लगेगा और विरानी बिजनेस भी उसके हाथ से निकल जाएगा. वहीं गायत्री शांति निकेतन पर कब्जा करने की तैयारी में है. उधर रणविजय के साथ परी की जिंदगी आंसुओं से भर जाएगी.