बैठक में विद्यालय के आधारभूत संरचना दुरुस्त करने का प्रस्ताव

Prabhat Khabar NaN days ago

बैठक में विद्यालय के आधारभूत संरचना दुरुस्त करने का प्रस्ताव

डंडखोरा प्रखंड के जय नाथ सिंह प्राथमिक विद्यालय घटवारी टोला के विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में जहां विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था में आवश्यक सुधार का निर्णय लिया. विद्यालय विकास मद की राशि से विद्यालय के आधारभूत सुविधाओं व अन्य विकासोन्मुख कार्य करने का प्रस्ताव लिया. विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्यों व भूमिदाता ने भी हिस्सा लिया. विद्यालय में बच्चों का पठन पाठन सिलेबस के अनुसार करने पर जोर दिया गया. शैक्षणिक रूप से पिछड़े बच्चों पर विशेष फोकस दिये जाने का निर्णय हुआ. विद्यालय विकास मद की राशि से बच्चों का ऑनलाइन उपस्थिति के लिए विभाग द्वारा प्राप्त टैब में इंटरनेट सुविधा बहाल करने, शिक्षण अधिगम सामग्री व खेल सामग्री का क्रय करने के साथ साथ पेयजल सुविधा बहाल करने, खराब हुए विद्युत उपकरण, ग्रील व खिड़की को ठीक कराने के अलावा कुर्सी, टेबुल व अन्य आवश्यक कार्य कराने पर विचार हुआ. मौके पर विद्यालय प्रधान संजय कुमार, शिक्षिका रेखा देवी, मुकेश कुमार, मिर्दुला कुमारी, तनु कुमारी सहित शिक्षा समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है