Jharkhand Weather: शीतलहर की चपेट में झारखंड, अगले 24 घंटे भीषण ठंड और घना कोहरा छाए रहने की संभावना, IMD अलर्ट

Prabhat Khabar NaN days ago

Jharkhand Weather: झारखंड शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार रात से ही राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भीषण ठंड की चेतावनी जारी की गई है.

22 december Jharkhand Weather
रांची में कड़ाके की ठंड, आग बना सहारा, फोटो पीटीआई

Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. रेल और विमान सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर रह गयी. मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर को सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है.

20 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भीषण ठंड और कोहरे की वजह से झारखंड के करीब 20 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामतारा, पाकुर और साहेबगंज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है.

Jharkhand-Weather-22-December-
मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति

27 दिसंबर तक सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना

झारखंड में 27 दिसंबर तक भीषण ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सुबह कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है. जबकि बाद में आसमान साफ रहने का अनुमान है.

3 डिग्री पहुंचा लोहरदगा का न्यूनतम तापमान

झारखंड के लोहरदगा जिला में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लोहरदगा का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि रांची का न्यूनतम तापमान 7.8, जमशेदपुर 12.2, डाल्टेनगंज 6.9, बोकारो थर्मल 10.5, चाईबासा 10.6, खूंटी 9.1, लातेहार 7.2 और सरायकेला 11.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.