मैं जोकर हूं! टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट होने के बाद वायरल हुआ संजू सैमसन का वीडियो, जानें पूरा मामला
Sanju Samson in T20 World Cup 2026 Squad: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में संंजू सैमसन को जगह मिली है. लेकिन संजू के टीम में सेलेक्ट होने के बाद एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजू बोल रहे हैं मैं जोकर हूं.
Sanju Samson in T20 World Cup 2026 Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के शुरु होने में अभी भी 48 दिन का समय बाकी है. भारत ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को बतौर ओपनर खेलने की जगह मिली है. इस टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) को जगह नहीं मिली है. लेकिन संजू के टीम में शामिल होने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा जिसमें वह खुद को जोकर बताते की हुए नजर आ रहे है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.
क्या है जोकर वाले बयान का मामला?
टी 20 वर्ल्ड कप के ऐलान के बाद से संजू सैमसन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एशिया कप 2025 के दौरान का है और इस वीडियो में संजू इंटरव्यू के दौरान इस जोकर वाले वाक्या को इस्तेमाल करते है. जब इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल पुछा जाता है कि आप किस स्थान खेलना पसंद करेंगे तो इसका जवाब देते हुए संजू सैमसन ने अपनी बात रखी.
संजू कहते है कि एक साउथ एक्टर है मोहनलाल जैसे वह लगभग 30-40 साल से एक्टिंग करते आ रहे हैं वैसे ही मैं भी पिछले 10 साल से टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं. तो मैं यह नहीं कह सकता है मैं सिर्फ हीरो का रोल नहीं कर सकता, कभी मुझे विलेन बनाना होगा तो कभी मैं जोकर भी बनूंगा. मुझे हमेशा इसके आसपास ही खेलना होगा. इसके साथ ही संजू मजाकिया अंदाज में बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे बाकी चीजों को भी ट्राई करना चाहिए. जिससे मुझे उनकी भी समझ मिल सके. इसके अंत में संजू अपने नाम को संजू मोहमलाल सैमसन बताते हैं.
अब टी20 वर्ल्ड कप की टीम में संजू सैमसन को जगह मिलने के बाद इस वीडियो के वायरल होने पर फैंस अलग-अलग तरह के क्यास लगा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया ग्रुप ए का हिस्सा है. इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स है. इसमें भारत पहले यूएई के खिलाफ 7 फरवरी को मुंबई में खेलेगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा. जिसके बाद होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, जो 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. इसके बाद इस लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ 18 फरवरी को खेलेगी.
- 7 फरवरी- भारत बनााम यूएई
- 12 फरवरी- भारत बनाम नामीबिया
- 15 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान
- 18 फरवरी- भारत बनाम नीदरलैंड्स