Patna: ससुर के अंतिम संस्कार में पहुंचे दामाद की गंगा में डूबने से मौत

Prabhat Khabar NaN days ago

Patna: ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा घाट पहुंचे दामाद की क्रिया-कर्म के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. हालांकि अब तक मृतक का शव बरामद नहीं किया जा सका है.

Illustrative image
सांकेतिक तस्वीर

Patna: नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार करने गए मनिअप्पा निवासी अघनु रजक के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश रजक गंगा नदी में डूब गया. बताते चलें कि दिनेश रजक अपने ससुराल मनिअप्पा में ही बसा हुआ था. उसके ससुर रामस्वरूप रजक का निधन शुक्रवार को हो गया था. उसका दाह संस्कार शनिवार को करने हेतु नयागांव गंगा घाट पर लोग पहुंचे. बताया जाता है कि दाह संस्कार के घाट को पवित्र करने हेतु दिनेश रजक गंगा में प्रवेश किया और घाट पर पानी छिड़कने लगा. 

पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया था मृतक 

इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते गंगा में समा गया. वहां उपस्थित लोग बचाने का प्रयास किया परंतु बचा नहीं सका. घटना की सूचना नयागांव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार एवं अंचलाधिकारी पृथा अखौरी को दिया गया. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी पृथाअखौरी एवं नयागांव थाना अध्यक्ष मनोज कुमार वहां पहुंचे और शव की खोजबीन प्रारंभ कर दिया. 

शव की खोजबीन में जुटी टीम 

अंचलाधिकारी पृथाअखौरी ने बताया कि स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन में जुट गयी है. इधर घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित परिवार तक पहुंचा कि परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया.