अंडर 19 एशिया कप: मिन्हास ने खेली यागदार पारी, भारत को 191 रन से हराकर पाकिस्तान दूसरी बार चैंपियन

cricketnmore.com NaN days ago
अंडर 19 एशिया कप: मिन्हास ने खेली यागदार पारी, भारत को 191 रन से हराकर पाकिस्तान दूसरी बार चैंपियन
अंडर 19 एशिया कप: मिन्हास ने खेली यागदार पारी, भारत को 191 रन से हराकर पाकिस्तान दूसरी बार चैंपियन (Image Source: IANS)

रविवार को आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस 'हाईवोल्टेज मैच' में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, लेकिन टीम इंडिया को यह फैसला भारी पड़ गया।

पाकिस्तान ने 50 ओवरों के खेल में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए। इस टीम ने 31 के स्कोर पर हमजा जहूर (18) का विकेट गंवा दिया था। यहां से समीर मिन्हास ने उस्मान खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन जुटाते हुए टीम को 123 के स्कोर तक पहुंचाया। उस्मान 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 गेंदों में 137 रन जोड़ते हुए पाकिस्तान को 260 के स्कोर तक पहुंचाया।

अहमद हुसैन 72 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि समीर ने 113 गेंदों में 9 छक्कों और 17 चौकों के साथ 172 रन की पारी खेली।

भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 2-2 विकेट निकाले। इनके अलावा, कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।

इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवरों में सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टीम को कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान टीम के खाते में सिर्फ 2 ही रन जुटा सके।

यहां से वैभव सूर्यवंशी ने भारत को संभालने की कोशिश की। वैभव ने 10 गेंदों में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही टीम विशाल टारगेट के सामने लड़खड़ा गई।

इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवरों में सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट हो गई। इस टीम को कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान टीम के खाते में सिर्फ 2 ही रन जुटा सके।

पाकिस्तान की तरफ से अली रजा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सैयान, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान ने 2-2 विकेट निकाले।

Article Source: IANS