IND U19 VS PAK U19: आज कितने बजे खेला जाएगा फाइनल? जहां एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, यहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला
IND U19 VS PAK U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल तक आ पहुंचा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच में एक बार फिर 14 साल के तूफानी खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी होंगी. तो आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान का मैच कब कहां और कितने बजे से खेला जाएगा. इस मैच को आप घर बैठे कहां लाइव देख सकते हैं?
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच खेला जाने वाला अंडर-19 एशिया कप 2025 का मुकाबला आज यानि 21 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा. ये मैच भी बाकी मैचों की तरह ही भारतीय समयानुसार, 10.30 बजे से शुरू होगा. इसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 10 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है. इस मुकाबले को आप घर बैठे टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस मैच से जुड़ी अपडेट्स आपको News Nation की वेबसाइट पर भी मिलेंगी.
Brothers of Destruction. One Final. One Mission. 👊
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 20, 2025
Vihaan Malhotra x Aaron George take centre stage vs Pakistan.
Tomorrow, 10:30 AM | LIVE on Sony Sports Network & Sony LIV #SonySportsNetwork#DPWorldMensU19AsiaCup2025pic.twitter.com/3KRCstVoKt
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, नमन पुष्पक, हरवंश पंगालिया, युवराज गोहिल
पाकिस्तान U19 टीम: समीर मिन्हास, हमजा जहूर (विकेटकीपर), उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, दानियाल अली खान, मोहम्मद शायान, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा, मोमिन कमर, अली हसनबलूच, नकाब शफीक, मोहम्मद हुजैफा